अखिलेश ने लगाया BJP Internal Politics में भाजपा में अंदरूनी खींचतान का आरोप
लखनऊ: BJP Internal Politics सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा (BJP) की नीति पर बड़ा हमला बोला है.
अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मर्जी के बगैर दिल्ली से भेजे गये,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के एक विश्वासपात्र सेवानिवृत्त अधिकारी को उन पर थोपा जा रहा है.
अजब है भाजपा की नीति, उप्र के मुख्यमंत्री पर उनकी मर्ज़ी के विरुद्ध दिल्ली से भेजा एक अधिकारी थोपना व प. बंगाल की मुख्यमंत्री जी की मर्ज़ी के विरुद्ध एक अधिकारी को प. बंगाल से दिल्ली बुलाना।
उप्र में डबल इंजन से राज्य को खींचने के झूठे वादे करने वालों के बीच खींचातानी जारी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 1, 2021
अखिलेश ने मंगलवार को एक ट्वीट में प्रधानमंत्री के करीबी आईएएस अधिकारी रहे,
भाजपा में जनवरी में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के मौजूदा विधान परिषद सदस्य ए के शर्मा की तरफ इशारा करते हुए कहा “अजब है भाजपा की नीति.
अखिलेश ने BJP Internal Politics भाजपा में अंदरूनी खींचतान का आरोप लगाते हुए,
अखिलेश ने ट्वीट में कहा “उत्तर प्रदेश में डबल इंजन से राज्य को खींचने के झूठे वादे करने वालों के बीच खींचातानी BJP Internal Politics जारी है.
गौरतलब है कि वर्ष 1988 बैच के गुजरात काडर के आईएएस अधिकारी ए के शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है.
एके शर्मा उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील, रानीपुर विकास खंड के गांव काझाखुर्द के निवासी हैं.
पिता शिवमूर्ति और मां शांति के घर 1962 में जन्मे सबसे बड़े बेटे ने गांव में रहकर प्राइमरी पाठशाला में ककहरा सीखा.
शर्मा इस साल जनवरी में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर भाजपा में शामिल हो गए थे.