Nitish Kumar a ‘situational’ CM एक विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया,टुन्ना पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
पटना: Nitish Kumar a ‘situational’ CM एक विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए,
Bihar BJP की अनुशासन समिति ने विधान पार्षद टुन्ना पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
बीजेपी की सहयोगी और सरकार में साझेदार जदयू ने उनकी टिप्पणी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था.
Tunna Pandey ने समाचार एजेंसी ANI से कहा था, नीतीश कुमार एक ‘परिस्थितिजन्य’ मुख्यमंत्री हैं.( Nitish Kumar a ‘situational’ CM) नीतीश कुमार मेरे नेता नहीं हैं.
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को इस सच बोलने की सजा मिली थी.
मेरा महागठबंधन से कोई संबंध नहीं है, मैं सिर्फ बीजेपी का एक नेता हूं.’
उन्होंने ट्विटर पर लिखा था,मैंने जो कहा सच ही कहा,
इस बार के भी हुए विधानसभा चुनाव में भी,
जनता ने @yadavtejashwi जी को अपना मत देकर चुना था, लेकिन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश जी आज सत्ता में राज कर रहे हैं.”
भाजपा के विधान पार्षद टुन्ना पांडेय (BJP MLC Tunna pandey) के एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए,
कुशवाहा ने भाजपा अध्यक्ष (BJP Chief) से सवाल करते हुए पूछा है,
कि अगर ऐसा बयान जदयू के नेता ने भाजपा के या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता,
तो अब तक.. इसके बाद उन्होंने रिक्त स्थान छोड़ रखा है.
इससे पहले विधान पार्षद पांडेय ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार सत्ता तंत्र का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री बने हुए हैं.
उन्होंने मुख्यमंत्री पर और भी कई गंभीर आरोप हाल के दिनों में लगाए हैं.
Nitish Kumar is a ‘circumstantial’ Chief Minister. Nitish Kumar is not my leader. Former MP Shahabuddin had received punishment for speaking this truth. I have no connection with Mahagathbandhan, I am just a BJP leader: Bihar MLC Tunna Pandey (02.06.21) pic.twitter.com/bPYhTTUIEK
— ANI (@ANI) June 3, 2021
सीवान के रहने वाले टुन्ना पांडेय बीजेपी से विधान पार्षद हैं,
जबकि उनके भाई बच्चा पांडेय बड़हरिया से आरजेडी के विधायक हैं.
2016 में टुन्ना पांडेय पर रेल यात्रा के दौरान छेड़खानी का आरोप लगा था.
इस मामले में उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी थी.