Lockdown in UP Update:सरकारी अस्पतालों में कल से OPD शुरू

1
184
Anti Love Jihad bill

Lockdown in UP Update:OPD (वाह्य रोगी सेवायें) सेवाएं बहाल करने के ऐलान से कोरोना के इतर अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

लखनऊ: Lockdown in UP Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कल 4 जून से सभी सरकारी अस्पतालों में OPD (वाह्य रोगी सेवायें) सेवाएं बहाल करने का ऐलान किया है.

CM Yogi Adityanath ने कोरोना के अतिरिक्त अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों की भर्ती करने,

और उनको समय से इलाज की सुविधाएं देने के आदेश दिये हैं.

Lockdown in UP Update: OPD सेवाएं बहाल करने के ऐलान से सामान्य मरीज भी अस्पतालों में डॉक्टरों को दिखा सकेंगे.

CM Yogi Adityanath के इस आदेश से कोरोना के इतर अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:UP Lockdown update: 55 जिलों को राहत,20 शहरों में कोई छूट नहीं

सामान्य मरीज भी अस्पतालों में डॉक्टरों से उचित परामर्श हासिल कर ऑपरेशन कराना उनके लिये आसान हो जाएगा.

उन्होंने बताया कि संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिन मरीजों के ऑपरेशन तीन महीने से रूके हुये हैं

उनके ऑपरेशन भी अब हो सकेंगे.



प्रवक्ता ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के साथ बच्चों को भी चिकित्सीय सुविधाएं मिलने से उनको राहत मिलेगी.

उन्होंने एक बयान में बताया कि मार्च माह से शुरू कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर,

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था.

प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 मरीजों को तत्काल इलाज की सुविधा देने के लिये लखनऊ में 73 अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया गया था.

प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भी बड़ी संख्या में सरकारी व निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल घोषित किया गया था.

Lockdown in UP Update:बड़े शहरों में भी बड़ी संख्या में सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों में भी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत होगी.

अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों की भर्ती और इलाज मिलना शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: The corpses of corona infected को बलरामपुर में नदी में फेंकते वीडियो वायरल !

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित किया जाए,

वे बीमारी के इलाज में सहायक बनी ई-संजीवनी और ‘टेलीकन्सल्टेशन’ का उपयोग करें.

प्रवक्ता ने बताया कि सरकार इसके जरिये गंभीर मरीजों को घर पर ही उपचार की सुविधाएं दे रही हैं.

बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित किया जाए,

वे बीमारी के इलाज में सहायक बनी ई-संजीवनी और ‘टेलीकन्सल्टेशन’ का उपयोग करें.

प्रवक्ता ने बताया कि सरकार इसके जरिये गंभीर मरीजों को घर पर ही उपचार की सुविधाएं दे रही हैं.

उत्तर प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 94 फीसदी गिरावट आने के कारण 65 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट दे दी गयी हैं.

प्रवक्ता के मुताबिक पिछले 24 घंटो में झांसी जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 600 से कम होने पर,

वहां कोरोना कर्फ्यू से छूट दे दी गयी है.

उन्होंने बताया कि इस तरह उत्तर प्रदेश 65 जिले अब कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों से मुक्त हो गए हैं.

इस छूट के तहत निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर बाकी सभी स्थानों पर सप्ताह में पांच दिन दुकानें

और बाजार कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खोले जा सकते हैं.

मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली
गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में 600 से अधिक उपचाराधीन मरीज होने के कारण कोरोना कर्फ्यू में फिलहाल कोई छूट नहीं दी गई हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here