नई दिल्ली : World Environment Day : Electric two wheeler फुर्तीले होने के साथ कोई प्रदूषण नहीं फैलाते और आपकी जेब पर भी कोई असर नहीं डालते हैं.
कई शहरों में जहां पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुका है, वहीं हमारे लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख़ करने का यह सबसे अच्छा मौका है.
और आज की तारीख में कुछ Electric two wheeler देश में बेचे जा रहे हैं जिनमें से कुछ पूरी तरह भारत में बनाए गए हैं.
और मेंटेनेंस के लिए ये दमदार सुविधा दे रहे हैं, इसके अलावा चार्जिंग की भी पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है.
तो यहां हम आपको सबसे अच्छी 5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की जानकारी दे रहे हैं.
Ather 450X
Ather 450एक्स महंगी है, लेकिन फिलहाल भारत में बिकने वाली सबसे अच्छी मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में एक है.
स्कूटर ने प्रदर्शन और फीचर्स दोनों मामले में अपनी काबीलियत दिखा दी है.
450x को पैनी और आधुनिक स्टाइल, कनेक्टेड तकनीक और दमदार मोटर दी गई है जो दमदार प्रदर्शन के लिए काफी है.
एथर 450एक्स देशी Electric two wheeler के लिए फिलहाल बेंचमार्क बनी हुई है और इसे चलाने में मज़ेदार अनुभव मिलता है.
Bajaj Chetak
बजाज ऑटो ने 2020 में बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक बजाज चेतक के साथ इस सेगमेंट में एंट्री की थी और
चेतक कंपनी की शानदार टू-व्हीलर्स में से एक है.
इसकी मैटल बॉडी, बेहतरीन क्वालिटी और फीचर्स की लंबी लिस्ट के साथ चेतक इलेक्ट्रिक पुणे आधारित निर्माता की सबसे अच्छी दो-पहिया में एक है
और इसे चलाने में भी आपको काफी मज़ा आएगा.
अपनी रेट्रो थीम वाली डिज़ाइन के साथ चेतक आपको पहली नज़र में पसंद आ जाती है
और जब अन्य इलेक्ट्रिक दो-पहिया से इसकी तुलना करेंगे तो यह बाकियों से बिल्कुल अलग नज़र आएगी.
बजाज ने अपने मूल ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए चेतक को शहरी रास्तों के हिसाब से बहुत आरामदायक बनाया है जिसमें सामान रखने की पर्याप्त जगह और इसकी कीमत भी दमदार है.
बहुत जल्द यह बहुत से नए शहरों में बेची जाने लगेगी.
TVS IQube
टीवीएस मोटर कंपनी ने आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करके एक हद्द तक सबको चौंकाया है.
यह कंपनी की सबसे ताज़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर है
जो इलेक्ट्रिक स्कूटर के ग्राहकों को प्रभावित करने के लिए सभी खूबियों से लैस है.
मोनो हैडलैंप स्टाइल इसे सड़क पर मौजूद वाहनों से बिल्कुल अलग बनाते हैं,
वहीं फीचर्स की लंबी लिस्ट में स्मार्टकनेक्ट तकनीक शामिल है जो बहुत सी जानकारी देती है.
शहरी सड़कों के हिसाब से इसकी इलेक्ट्रिक मोटर काफी दमदार है.
फिलहाल आईक्यूब सिर्फ दो शहरों में उपलब्ध है, लेकिन टीवीएस आने वाले समय में इसे 20 शहरों में पेश करने की तैयारियां कर रही है.
रु 1.08 लाख एक्सशोरूम कीमत के साथ आईक्यूब फिलहाल बिक रही स्कूटर्स से काफी आगे है.
Revolt RV400
रिवोल्ट इंटेलिकॉर्प ने 2021 में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सैक्टर में काम शुरू किया था और
भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल आरवी400 पेश की थी,
इसे सामान्य 125 सीसी मोटरसाइकिल से मुकाबले के लिए तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें: Revolt RV400 दमदार इलेक्ट्रिक बाइक : 1 चार्जिंग में 150 KM , मात्र 4399 रुपये में घर लाएं
इसका इस्तेमाल काफी आसान है,
यह किफायती है
और इसमें फीचर्स की लंबी फेहरिस्त मिलती है जिनमें क्लाउड कनेक्टिविटी शामिल है,
इसके अलावा अलग हो सकने वाला बैटरी पैक और इंजन की नकली आवाज़ का विकल्प दिया गया है
जो इसे एक अच्छी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाते हैं.
रिवोल्ट मोटर्स तेज़ी से भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है जिससे आरवी400 को आसानी से खरीदा जा सकता है.