ICC के अधिकारी का दावा T20 World Cup , भारत से बाहर होना तय , तैयारी भी हो गई है शुरू

0
286
T20 World Cup

नई दिल्ली : भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले T20 World Cup को यूएई और ओमान में स्थानांतरित करने की तैयारी है.

दरअसल, बीसीसीआई ने आंतरिक रूप से आईसीसी को देश में COVID-19 की वजह से मुकिश्ल परिस्थिति का हवाला दिया है.

यूएई हमेशा पहला बैक-अप विकल्प था.

सितंबर में शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए ओमान की राजधानी मस्कट को अबू धाबी.

दुबई और शारजाह के अलावा चौथे स्थान के रूप में जोड़ा गया है.

आईसीसी बोर्ड के घटनाक्रम से अवगत बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया.

‘हां, BCCI ने आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान औपचारिक रूप से अंतिम निर्णय लेने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है.

लेकिन आंतरिक रूप से, उन्होंने कहा है कि वे मेजबानी के अधिकार रखना चाहेंगे और.

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आयोजित टूर्नामेंट के होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि मस्कट को विशेष रूप से 16-टीम प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर के लिए जोड़ा गया है.

जिससे यूएई के तीन मैदानों को 31 आईपीएल खेलों के बाद तरोताजा होने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा.

अगर आईपीएल 10 अक्टूबर तक खत्म हो जाता है.

तो विश्व टी 20 का यूएई चरण नवंबर में शुरू हो सकता है.

T20 World Cup : इससे पिचों की तैयारी के लिए ICC बोर्ड के अधिकांश सदस्यों का मानना है.

कि भारत समय काटने की कोशिश कर रहा है.

क्योंकि वे ऐसे समय में स्थिति का जायजा लेते हैं जब यह भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है.

कि अक्टूबर-नवंबर में चीजें कैसे होंगी.

अधिकारी का कहना है- यदि आप इसके बारे में व्यावहारिक रूप से सोचते हैं तो भारत अब लगभग 120,000.

से अधिक कोविड-19 मामलों की रिपोर्ट कर रहा है जो अप्रैल के अंत और.

इस महीने की शुरुआत में रिपोर्ट किए जा रहे एक तिहाई के करीब है.

उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई में हर कोई जानता है कि कोविड-19 पर मानसून का कोई असर नहीं होगा.

इस टूर्नामेंट पर 2500 करोड़ रूपये के राजस्व का दांव लगा होगा.

इस टूर्नामेंट से जुड़े हुए आईसीसी के एसोसिएट देश के एक अधिकारी ने कहा.

‘यह 16 देशों का टूर्नामेंट है और अगर किसी एक टीम के बबल (जैव-सुरक्षित) में कई मामले (कोविड-19) आ गये तो तो यह आईपीएल की तरह नहीं होगा.

टीमों के पास 14-15 खिलाड़ियों के बाहर चयन का विकल्प नहीं होगा.

इसमें और भी कई मसले है.

एक और बड़ा सवाल यह है कि अगर स्थिति में बहुत सुधार नहीं हुआ तो कितने विदेशी खिलाड़ी भारत आने का जोखिम लेना चाहेंगे.

उन्होंने कहा, ‘वे आईपीएल खेलने के लिए यूएई आयेंगे और वहीं पर T20 World Cup में खेलने के लिए भी तैयार होंगे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here