Senior Advocate Indu Malhotra:पहली बार भेजा गया सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए महिला वकील का नाम

0
259

Senior Advocate Indu Malhotra और जस्टिस के एम जोसेफ के नाम को कोलेजियम ने भेजा

नई दिल्ली:LNN: Senior Advocate Indu Malhotra और जस्टिस के एम जोसेफ के नाम को कोलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए सरकार के पास भेजा है.

Senior Advocate Indu Malhotra के नाम पर सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ऐसी पहली महिला होंगी.

जो वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट की जज बनेंगी.

जस्टिस केएम जोसेफ वही न्‍यायाधीश हैं जिन्‍होंने उत्‍तराखंड में हरीश रावत की सरकार के दौरान राष्‍ट्रपति शासन लगाने को अमान्‍य घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ें: Winter olympic games हरजिंदर सिहं करेंगे भारतीय दल की अगुवाई

अब इन दो नामों पर सरकार को अपना फैसला देना है.

उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश केएम जेसेफ और सीनियर एडवोकेट इंदु मलहोत्रा के नाम की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में की गयी है.

केएम जेसेफ और इंदु मलहोत्रा के नामों पर सरकार को देना है फैसला

भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली कॉलेजियम ने इनके नामों की सिफारिश की है.

कॉलेजियम ने छह रिक्त पदों में दो नामों की सिफारिश की है.

सरकार अगर कॉलेजियम की इस अनुंशसा को मंजूरी दे देती है तो इंदु मलहोत्रा देश की पहली वकील होंगी, जिन्हें सर्वोच्च न्यायलय का जज सीधे तौर पर नियुक्त किया जायेगा.

इंदु मलहोत्रा देश की वैसी दूसरी वकील हैं, जिन्हें 2007 में सीनियर एडवोकेट के रूप में नियुक्त किया गया था.

उनसे पहले इस पद के लिए जस्टिस लैला सेठ को नियुक्त किया गया था.

जस्टिस केएम जोसेफ ने 2016 में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन हटाने का फैसला दिया था.

कांग्रेस की हरीश रावत सरकार को उत्तराखंड में बहाल किया था.

उस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति पर टिप्पणी की थी.

इसके बाद कॉलेजियम ने उनका ट्रांसफर हैदराबाद करने की सिफारिश की थी पर सरकार ने उसे मंजूरी नहीं दी.

Follow us on Facebook.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here