GB Pant Hospital nurses के Malayalam बोलने पर बैन, विवादित निर्देश वापस

2
320
GB Pant Hospital

GB Pant Hospital nurses को शनिवार को सर्कुलर जारी करके अपने स्‍टाफ को काम के दौरान Malayalam का इस्तेमाल नहीं करने को कहा था.

नई दिल्‍ली:GB Pant Hospital nurses बातचीत के लिए केवल हिंदी और अंग्रेजी का इस्‍तेमाल करें.

गोविंद बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा जारी सर्कुलर में नर्सों से कहा गया था

कि वे कड़ी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें.

रविवार को अस्‍पताल प्रशासन ने अपने इस विवादित फैसले को वापस ले लिया.

अस्पताल की नर्सिंग सुपरिटेंडेंट ने 5 जून को जारी किया है.



GB Pant Hospital के सर्कुलर में कहा गया है कि स्टाफ ड्यूटी के समय मलयालम भाषा में बात न करे.

क्योंकि इससे बहुत असुविधा होती है. ज्यादातर मरीज और अन्य स्टाफ इस भाषा को नहीं जानते हैं.

ये भी पढ़ें: MBA अब देखेंगे उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्‍पतालों का मैनेजमेंट

दरअसल GIPMER में कार्यस्थल पर मलयालम भाषा में बातचीत की शिकायत मिली थी.

इसमें कहा गया था कि ज्यादातर मरीज और अस्पताल के सहकर्मी मलयालम भाषा को नहीं जानते हैं.

Malayalam

इस भाषा में बातचीत से वो असहाय महसूस करते हैं. इससे बहुत असुविधा होती है.



इसलिए सभी नर्सिंग स्टाफ को बातचीत केवल हिंदी और अंग्रेजी का उपयोग करने का निर्देश दिया जाता है.

अन्यथा गंभीर कार्रवाई की जाएगी.

इसके बाद रविवार को अस्‍पताल प्रशासन ने अपने इस विवादित फैसले को वापस ले लिया.

प्रशासन का कहना है कि यह सर्कुलर बिना उसकी जानकारी के जारी हुआ था.

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने इसे लेकर नाराजगी जताई थी.

कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद Rahul Gandhi ने ट्वीट किया,

मलयालम किसी भी अन्य भारतीय भाषा की तरह भारतीय है. लैंग्वेज डिस्क्रिमिनेशन बंद करो.

उनका कहना है कि मलयालम भी उतनी ही भारतीय है, जितनी कि कोई अन्‍य भाषा है.

भाषा के नाम पर भेदभाव बंद किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Ghar Ghar Ration Scheme पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार आमने-सामने

Shashi Tharoor ने भी नाराजगी व्‍य‍क्‍त की थी.

उनका कहना है, ‘यह चौंकाने वाली बात है कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में कोई सरकारी संस्‍था,

अपने नर्स स्‍टाफ से कहता है कि वे उन लोगों से भी अपनी मातृभाषा में बात न करें, जो उन्‍हें समझते हैं. ये अस्‍वीकार्य है.

यह मानवाधिकारों का उल्‍लंघन है.

जीबी पंत नर्सेज एसोसिएशन अध्यक्ष लीलाधर रामचंदानी ने दावा किया था कि यह एक मरीज द्वारा स्वास्थ्य विभाग,

के अधिकारी को अस्पताल में मलयालम भाषा के इस्तेमाल के संबंध में भेजी गई,

शिकायत के अनुसरण में जारी किया गया है.0

उन्होंने हालांकि कहा कि एसोसिएशन परिपत्र में इस्तेमाल किए गए शब्दों से असहमत है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here