PM Modi Address Updates : जानिए पीएम ने आज के संबोधन में क्या कहा

0
344
PM Modi Address Updates

नई दिल्ली : PM Modi Address Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए सोमवार को बड़े ऐलान किए हैं.

इसमें बताया गया है कि अब कोरोना टीका लगाने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार उठाएगी और 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को फ्री में कोरोना टीका देने का इंतजाम किया जाएगा.

सरकारी हॉस्पिटल्स में फ्री टीके की यह व्यवस्था 21 जून (विश्व योग दिवस) से शुरू होगी.

इसके साथ-साथ गरीबों और जरूरतमंदों (करीब 80 करोड़ लोग) के लिए फ्री राशन की व्यवस्था को अब दीपावली तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

पहले मई और जून में फ्री राशन की बात कही गई थी.

कोरोना संकट (पहली और दूसरी लहर) में पीएम मोदी पहले भी कई बार ऐसे जनता से बातचीत कर चुके हैं.

पीएम ने बताया कि देश में 23 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लग चुके हैं.

PM Modi Address Updates : वैक्सीन पर भ्रम ना फैलाया जाए

आखिर में पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग वैक्सीन को लेकर आशंका पैदा कर रहे हैं, अफवाह फैला रहे हैं.

वे लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इनसे सतर्क रहने की जरूरत है. कई जगह कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा रही है.

लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना चला गया है.

हमें सावधान भी रहना है और बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करते रहना है.

हम सब इस जंग में जीतेंगे. भारत इस जंग में जीतेगा. ऐसा मुझे विश्वास है.

दिवाली तक तय मात्रा में जरूरतमंदों को फ्री मिलेगा राशन

प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के तहत पीएम मोदी ने एक दूसरा बड़ा ऐलान किय़ा.

बताया गया कि पहले मई और जून में फ्री राशन की बात कही गई थी.

लेकिन अब इस योजना को दिवाली तक आगे बढ़ाया जा रहा है.

मोदी बोले कि आज सरकार ने फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा.

महामारी के इस समय में, सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ, उसका साथी बनकर खड़ी है.

यानि नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को, हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा.

केंद्र सरकार लगाएगी सबको फ्री टीका

पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान किया. वह बोले कि आज निर्णय लिया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन की 25 % जिम्मेदारी भी केंद्र सरकार उठाएगी.

आज से वैक्सीनेशन का पूरा जिम्मा केंद्र का होगा.

राज्य सरकारों को भारत सरकार मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगी.

सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार ही वैक्सीन उपलब्ध कराएगी.

हां जो शख्स मुफ्त मे नहीं लगाना चाहते, वे प्राइवेट में टीका लगवाना चाहते हैं, तो वह प्राइवेट अस्पातल जाकर टीका लगवा सकता है, यह व्यवस्था जारी रहेगी.

फ्री टीके की यह व्यवस्था 21 जून (विश्व योग दिवस) से शुरू होगी.

प्राइवेट हॉस्पिटल भी अब टीके के लिए सिर्फ 150 रुपये सर्विस चार्ज ले सकेंगे.

PM Modi Address Updates : फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका नहीं लगा होता तो क्या होता

मोदी बोले कि कोरोना की दूसरी लहर से पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स, डॉक्टर

मेडिकल स्टाफ को टीका नहीं लगा होता तो क्या होता.

टीका लगा होने की वजह से वे निश्चिंत होकर काम कर पाए.

पीएम मोदी ने किया नेजल स्प्रे कोरोना टीके का जिक्र

पीएम मोदी बोले पिछले एक साल में भारत ने दो मेड एन इंडिया वैक्सीन लॉन्च की.

अब 23 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं. अभी और कोरोना टीके भी आएंगे.

नेजल स्प्रे वैक्सीन पर काम चल रहा है. इसमें सफलता मिलती है तो टीकाकरण में और तेजी आएगी.

बच्चों के लिए दो कोरोना टीकों पर काम चल रहा है.

पिछले काफी समय से देश लगातार जो प्रयास और परिश्रम कर रहा है, उससे आने वाले दिनों में वैक्सीन की सप्लाई और भी ज्यादा बढ़ने वाली है.

आज देश में 7 कंपनियाँ, विभिन्न प्रकार की वैक्सीन्स का प्रॉडक्शन कर रही हैं. तीन और वैक्सीन्स का ट्रायल भी एडवांस स्टेज में चल रहा है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here