Actor Sonu Sood से मिलने हैदराबाद से मुंबई ‘पैदल’ चल पड़ा छात्र, बोला- ‘भगवान की तरह पूजता हूं उन्हें’.
हैदराबाद: Actor Sonu Sood से आए दिन हजारों लोग मदद मांगते हैं. सोनू सूद भी लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराते हैं.
तेलंगाना के विकाराबाद जिले का एक छात्र सोनू सूद से मिलने के लिए हैदराबाद से मुंबई तक पैदल चलकर जा रहा है.
दोमा मंडल स्थित दोरनालपल्ली गांव का रहने वाला वेंकटेश इंटरमीडिएट का सेकेंड ईयर का छात्र है.
उसकी मां गुजर गई हैं और पिता ऑटोरिक्शा चलाते हैं.
वेंकटेश के पिता ने फाइनेंस में ऑटोरिक्शा लिया था.
कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से उनका ऑटो ज्यादा चलता नहीं है,
जिसकी वजह से परिवार पर उधार का बोझ काफी बढ़ गया है और घर चलाना मुश्किल हो रहा है.
EMI नहीं चुका पाने पर फाइनेंस वाले ऑटोरिक्शा छीन कर ले गए.
अपनी पिता की ये हालत देख वेंकटेश काफी निराश हो गया.
Actor Sonu Sood का बहुत बड़ा प्रशंसक है. उन्हें अपनी परेशानी बताएगा.
मदद की गुहार लगाएगा ताकि उसके परिवार की स्थिति सुधर सके.
वेंकटेश का कहना है कि भले ही सोनू सूद हमें मदद करें या न करें, मगर दूसरों की ऐसे ही मदद करते रहें.
वेंकटेश ने कहा कि मुंबई पहुंचने तक जितने भी मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे मिल रहे हैं,
वहां सोनू सूद की सलामती के लिए दुआ मांगते हुए जा रहा हूं.
वेंकटेश ने सोनू सूद का प्लेकार्ड लेकर हैदराबाद के पटानचेरु से मुंबई के लिए पैदल यात्रा शुरू की है.
हैदराबाद से मुंबई की दूरी करीब 700 किमी है. वेंकटेश पिछले कई दिनों से पैदल चल रहा है.
उसका कहना है कि थक जाता हूं या पैर में जब दर्द होता है तो सोनू सूद को याद कर जोश में आ जाता हूं.
वेंकटेश का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सोनू सूद तक पहुंच गया.
उन्होंने फेसबुक में वेंकटेश का वीडियो डालकर कहा, ‘मुझे इतना प्यार करने के लिए शुक्रिया.
मगर अपनी जान जोखिम में मत डालो. मुझे पता है मुझसे बहुत लोग प्यार करते हैं. उन सभी को मेरा प्यार’.