अखिलेश यादव ने यह कहते हुए विवाद भी खड़ा कर दिया था कि वह खुद भाजपा का टीका नहीं लगवाएंगे,हालांकि अब अखिलेश ने भी कहा है कि वह भी Covid vaccination लगवाएंगे.
लखनऊ: Covid vaccination वैसे तो कोरोना से बचाव की है.
अखिलेश यादव ने यह कहते हुए विवाद भी खड़ा कर दिया था भाजपा का टीका नहीं लगवाएंगे
लेकिन अखिलेश यादव के यू-टर्न पर जिस तरह से सियासत हो रही है तो नेताओं के सियासत की भी वैक्सीन हो गई है.
वैक्सीन पर सियासत तो तब भी हुई जब सोमवार को मुलायम सिंह यादव ने मेदांता अस्पताल में यह वैक्सीन लगवाई.
और अब अखिलेश यादव इसे लगवाने का ऐलान कर रहे हैं.
पहले अखिलेश यादव ने इसे बीजेपी की वैक्सीन बताते हुए लगवाने से इनकार किया था,
तो वहीं सोमवार को अखिलेश यादव के पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने वैक्सीन लगवाई.
जिसके बाद बीजेपी के तमाम नेताओं और सरकार के मंत्रियों ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा.
जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी।
हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 8, 2021
मंगलवार को जब अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट करके यह वैक्सीन लगवाने की बात कही,
तो उसके बाद तो सियासी उफान आ गया.
वह सीधे-सीधे बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए.
अब सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि अखिलेश यादव को बीजेपी की नीतियां पसंद आ रही हैं.
Covid vaccination : अखिलेश यादव ने आज जो ट्वीट किया उसके जरिए उनकी कोशिश तो केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति को लेकर तंज कसना था.
दरअसल, ट्वीट में अखिलेश यादव ने यह लिखा कि वह बीजेपी की वैक्सीन के खिलाफ थे
लेकिन केंद्र सरकार की इस वैक्सीन के खिलाफ नहीं है और अब खुद वैक्सीन लगवाएंगे.
फिर क्या था ट्विटर पर तो अखिलेश यादव के इस ट्वीट के जवाब में सरकार के मंत्रियों ने मोर्चा खोल दिया.
सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद।
आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश जी द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गयी थी। इसके लिएअखिलेश जी को माफ़ी मांगनी चाहिए। pic.twitter.com/GVZHifo9Od— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 7, 2021
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तो लिखा कि अखिलेश यादव को पहले माफी मांगनी चाहिए.
हालांकि उनके इस कदम का स्वागत भी उन्होंने किया.
दरअसल, इसकी शुरुआत अखिलेश यादव ने खुद की थी जब उन्होंने इसे बीजेपी की वैक्सीन बता दिया था.
I am not going to get vaccinated for now. How can I trust BJP’s vaccine, when our government will be formed everyone will get free vaccine. We cannot take BJP’s vaccine: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav#COVID19 pic.twitter.com/qnmGENzUBH
— ANI UP (@ANINewsUP) January 2, 2021
इसी साल 2 जनवरी में सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था,
‘फिलहाल मैं टीका नहीं लगवा रहा हूं.
मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं,
जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा.
हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते.’ अखिलेश के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ था.
ट्वीट के बाद अखिलेश यादव खुद अपने पहले के दिए बयान को लेकर घिरते हुए नजर आए.
अब लगता है कि अखिलेश यादव बीजेपी की नीतियों से भी प्रभावित हैं, कुछ और बीजेपी की नीतियों को वो स्वीकार कर लें.