Poco M3 Pro 5G vs Realme 8 5G : जानिए कौन सा 5g फोन आपके लिए बना है

0
644
Poco vs Realme

Poco vs Realme  : मिड-रेंज सेगमेंट में एक के बाद एक नए 5G Smartphones लॉन्च हो रहे हैं.

कंपनियां भी ग्राहकों की डिमांड को समझते हुए कम कीमत में बढ़िया फीचर्स वाले 5जी मोबाइल्स उतार रही हैं.

भारत में आज यानी 8 जून को Poco ब्रांड का लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन 14 हजार रुपये से भी कम कीमत में उतारा गया है.

Poco एम3 प्रो 5जी की मार्केट में भिड़ंत रियलमी ब्रांड के लेटेस्ट फोन रियलमी 8 5जी से होगी तो आइए जानते हैं फीचर्स और कीमत के मामले में कौन ज्यादा दमदार.




Poco vs Realme : डिस्प्ले

पोको एम3 प्रो 5G Smartphone में 6.5 इंच (1080 × 2400 पिक्सल) फुलएचडी+ डिस्प्ले है,

इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.

प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है.

दूसरी तरफ, डुअल-सिम (नैनो) वाले इस Realme Mobile में 6.5 इंच फुल-एचडी

(1080×2400 पिक्सल) स्क्रीन है.Poco vs

इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत और रिफ्रेश रेट 90Hz,

पिक्सल डेंसिटी 405 पिक्सल प्रति इंच और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है.




Poco M3 Pro 5G vs Realme 8 5G : प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज


इस Poco Mobile फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली- जी57 MC2 जीपीयू दिया गया है.

फोन में 4 जीबी के साथ 64 जीबी और 6 जीबी के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के ऑप्शन्स मिलते हैं.

माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

दूसरी तरफ, Realme 5G Mobile में भी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है.

साथ में ARM Mali-G57 MC2 जीपीयू, 8 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी (UFS 2.1) स्टोरेज है.

Poco M3 Pro 5G vs Realme 8 5G : बैटरी


पोको फोन में 5000 mAh की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

दूसरी तरफ, रियलमी 8 5जी स्मार्टफोन में भी 5000 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है.

और यह 18 वॉट क्विक चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here