24×7 corona vaccination तेज टीकाकरण, सितंबर माह के अंत तक 70 करोड़ लोगों का टीकाकरण होना चाहिए. हर्ड इम्युनिटी से आसान होगी Economic Recovery
नई दिल्ली: 24×7 corona vaccination करने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय ने देश में अगले कुछ माह में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को गति देने के लिए किया है.
Finance Ministry का मानना है कि इससे देश के Economic Recovery को गति मिल सकेगी.
मंत्रालय ने मई की अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में 86.5 करोड़ लोग या 63.1 फीसद आबादी 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं.
हर्ड इम्युनिटी के लिए इनमें से 80 फीसद लोगों को वैक्सीन लगाना होगा.
उसकी राय है कि हमारा लक्ष्य सितंबर माह के अंत तक 70 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने का होना चाहिए.
मंत्रालय की ओर से जारी की गई मासिक आर्थिक रिपोर्ट में कहा गया है कि टीकाकरण (vaccination) की गति,
और कवरेज बढ़ाना आर्थिक सुधार को हासिल करने के लिहाज से महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें:Vaccine Doses 1.33 करोड़ से अधिक राज्यों के पास मौजूद,तीन दिन में दी जाएंगी 3 लाख वैक्सीन डोज
रिपोर्ट कहती है, ‘यदि सितंबर 2021 तक 70 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है
24×7 corona vaccination ऐसे में शिफ्ट को डबल करने और खासतौर पर अगस्त और सितंबर माह में जब वैक्सीन की सप्लाई बढ़ने की उम्मीद है.
टीकाकरण के एक करोड़ टीके के प्रति दिन के महत्वाकांक्षी लेकिन संभव लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
रिपोर्ट यह भी कहती है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में,
मौजूदा तिमाही में मैन्युफेक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर को हल्का आर्थिक झटका लग सकता है
क्योंकि राज्य स्तर पर लॉकडाउन, पिछले साल के लॉकडाउन से ‘सबक’ हासिल कर चुके थे.
तेज गति से टीकाकरण और इस साल बजट में किए गए वित्तीय उपायों से निवेश में तेजी आएगी,
जिससे आने वाली तिमाही में खपत में बढ़ोतरी होगी.
जैसा कि पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च, 2021) में हुआ.
वित्त मंत्रालय ने माना है कि कोरोना की दूसरी लहर से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही की विकास दर प्रभावित होगी,
लेकिन वैक्सीन की तेज गति और बजटीय प्रविधान से हम रिकवरी हासिल कर लेंगे
कई राज्य अब सावधानी के साथ, दो माह पूर्व बंद की गई उन गतिविधियों को फिर से शुरू कर रहे हैं
जब दूसरी कोरोना लहर ने अपना विकराल रूप दिखाया है.
हाल के सप्ताहों में कोविड-19 केसों में आई कमी के बाद ‘अनलॉकिंग’ प्रक्रिया को शुरू किया गया है.
पिछले 24 घंटों की बात करें तो भारत में गुरुवार
यानी 10 जून, 2021 को एक दिन की अवधि में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 94,052 नए केस दर्ज हुए हैं.
पिछले 24 घंटे में 6,148 की मौत हुई है.
देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 2,91,83,121 हो गई है.
देश में कोविड के कुल एक्टिव केस 11,67,952 हैं
और पिछले 24 घंटों में 1,51,367 लोग ठीक कोविड से रिकवर हुए हैं.
देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 4.69% है.
ऐसा लगातार तीसरा दिन है, जब भारत ने 5% के नीचे पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया है.