नई दिल्ली: Ram temple land corruption आप और सपा ने रविवार को ज़मीन ख़रीद में बड़ा भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया था.
समाजवादी पार्टी और AAP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय (Champat Rai) ने,
जो जमीन कुछ समय पहले सिर्फ दो करोड़ रुपये में बिकी थी,
कुछ वक्त बाद 18.5 करोड़ रुपये में खरीद कर बड़ा घपला किया है.
साल 2020 अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,
की मौजूदगी में मंदिर की आधारशिला रखी गई थी.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तैयार हुआ था.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ट्रस्ट का गठन किया गया.
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने सोमवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ट्रस्ट पर सवाल उठाए थे.
मेरा दिल कह रहा था-
यह Papers झूठा निकले, श्री राम के नाम पर इतना बड़ा विश्वासघात राम जन्म भूमि ट्रस्ट नहीं कर सकता।
लेकिन तब दुख हुआ जब ट्रस्ट ने Press Release करके बेशर्मी से कहा-
हाँ, हमने Transaction किया है। 5 min में 2 Cr की जमीन 18.5 Cr हो गई!
–@msisodia #RamMandirScam pic.twitter.com/wp6W9BeR7r
— AAP (@AamAadmiParty) June 14, 2021
Ram temple land corruption आरोपों को फिर से ख़ारिज करते हुए चंपत राय ने सोमवार एक और बयान जारी किया.
चंपत राय ने कहा है कि आरोप लगाने वालों ने “तथ्यों की जानकारी नहीं की.
इससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है.
” उन्होंने फिर दावा किया है कि ज़मीन ‘बाज़ार मूल्य से कम कीमत में ख़रीदी गई है.’
उन्होंने अपने बयान में बताया है कि जिस ज़मीन को लेकर सवाल उठाया जा रहा है,
उस पर 2011 से अलग-अलग समय पर अनुबंध हुआ.
सिसोदिया ने चंपत राय पर सवाल उठाते हुए कहा, “मैं मान रहा था कि ये पेपर झूठे निकलने चाहिए.
ये मेरे दिल से आवाज़ आ रही थी.
लेकिन ज़्यादा दुख तब हुआ जब राम जन्मभूमि ट्रस्ट के लोगों ने बक़ायदा कहा कि हां हमने ये ट्रांज़ैक्शन किया है. ”
चंपत राय के हस्ताक्षर से जारी विज्ञप्ति में आरोपों को भ्रामक बताया गया था.
आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और दूसरी राजनीतिक पार्टियों ने तीखे सवाल पूछे.
और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी और भाजपा को घेरने की कोशिश की.
कई संत और महंतों ने भी सवाल उठाए.
जिस प्रकार का आरोप लग रहा है इसका उत्तर ट्रस्ट को देना चाहिए। केवल 5 मिनट में 2 करोड़ की संपत्ति 18.5 करोड़ की खरीदी जाती है, इतनी महंगी जमीन विश्व में कहीं नहीं होगी। इसकी जांच हो: राम मंदिर की जमीन की खरीद में घोटाले के आरोप पर आचार्य सत्येंद्र दास, रामलला के मुख्य पुजारी pic.twitter.com/a0Gr6r0vGu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2021
एएनआई के मुताबिक रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने इस मामले की जांच कराने की मांग उठाई है.
राहुल गांधी बोले- राम के नाम पर धोखा अधर्म
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कथित भ्रष्टाचार को अधर्म बताया
. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “श्रीराम स्वयं न्याय हैं, सत्य हैं, धर्म हैं- उनके नाम पर धोखा अधर्म है! ”
श्रीराम स्वयं न्याय हैं, सत्य हैं, धर्म हैं-
उनके नाम पर धोखा अधर्म है!#राम_मंदिर_घोटाला— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 14, 2021
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा,
“करोड़ों लोगों ने आस्था और भक्ति के चलते भगवान के चरणों में चढ़ावा चढ़ाया.
उस चंदे का दुरुपयोग अधर्म है, पाप है, उनकी आस्था का अपमान है. ”
करोड़ों लोगों ने आस्था और भक्ति के चलते भगवान के चरणों में चढ़ावा चढ़ाया। उस चंदे का दुरुपयोग अधर्म है, पाप है, उनकी आस्था का अपमान है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 14, 2021
कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि कोर्ट आरोपों की जांच अपनी निगरानी में कराए.
अयोध्या का राम मंदिर विरोधी दल इस मुद्दे के जरिए भाजपा पर हमलावर हैं.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के आरोपों को दोहराया.
वहीं, पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, चंपत राय जी आपका घोटाला और भ्रष्टाचार पूरी तरह से सामने आ गया है.
जिन राजनीतिक दलों ने दशकों तक कोर्ट में राम जन्मभूमि के निर्णय में अड़ंगा लगाया, तुष्टिकरण के चलते भगवान राम के अस्तित्व को ही नकार दिया, कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं, उनसे ये अपेक्षा भी नहीं करनी चाहिए कि वो मंदिर निर्माण का कार्य बिना किसी दुर्भावना के संपन्न होने देंगे। https://t.co/20sIyZbol1
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 14, 2021
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा ,
“जिन राजनीतिक दलों ने दशकों तक कोर्ट में राम जन्मभूमि के निर्णय में अड़ंगा लगाया,
उनसे ये अपेक्षा भी नहीं करनी चाहिए कि वो मंदिर निर्माण का कार्य बिना किसी दुर्भावना के संपन्न होने देंगे.”
पीटीआई के मुताबिक़ उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि कुछ लोग
‘राम जन्मभूमि को बदनाम करने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं.’
UP deputy CM Dinesh Sharma hits out at those alleging corruption in purchase of land in Ayodhya by Ram temple trust, says some people do not leave any opportunity to defame Ram Janmabhoomi
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2021
भाजपा के पूर्व सहयोगी भासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने आरोप,
लगाया है कि मंदिर भाजपा और आरएसएस के लिए व्यापार का जरिया है.
मोदी जी और योगी जी बताए कब होगा इन ट्रस्टी लोगो पर मुकदमा?
कब गिरफ्तार कर भेजे जाएंगे ये लोग जेल?”.