AEFI से Corona Vaccine टीकाकरण के बाद देश में पहली मौत की पुष्टि

0
361
AEFI

AEFI पैनल की रिपोर्ट से हुआ खुलासा, केंद्र सरकार की ओर से गठित पैनल की Corona Vaccine से पहली मौत की पुष्टि.

नई दिल्ली: AEFI पैनल की रिपोर्ट से पता चलता है कि 8 मार्च, 2021 को Corona Vaccine से टीकाकरण के बाद एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की एनाफिलेक्सिस के कारण मृत्यु हो गई.

देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ corona vaccination कार्यक्रम तेजी से जारी है.

वहीं भारत में टीकाकरण के बाद पहली मौत की पुष्टि हुई है.

दरअसल केंद्र सरकार द्वारा गठित AEFI पैनल की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है.

AEFI जिसे एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन कहा जाता है वैक्सीनेशन के बाद लोगों में किसी प्रकार के साइड इफेक्ट्स या

मौत का पता लगाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.

एईएफआई अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने कहा वैकेसीनेशन के बाद यह पहली मौत है जो हमने देखी है.

जिसमें जांच के बाद मौत का कारण टीकाकरण के बाद एनाफिलेक्सिस पाया गया है.

पहली बार AEFI कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में माना कि 1 व्यक्ति की मौत वैक्सीन की वजह से हुई है

हालांकि ये भी रिपोर्ट में साफ लिखा गया है कि वैक्सीन के फायदे कहीं ज्यादा हैं.

कमेटी ने 31 गंभीर मामलों का मूल्यांकन किया था. इसमें 28 लोगों की मौत हुई.

लेकिन कमेटी की रिपोर्ट में साफ-साफ कहा गया है कि इन 28 मौतों में से महज 1 मृत्यु वैक्सीनेशन की वजह से हुई है.

तीन लोगों को एनाफिलेक्सिस (वैक्सीन प्रॉडक्ट रिलेटिड रिएक्शन) की शिकायत आई थी.

इसके बाद दो लोग अस्पताल में भर्ती होने के बाद ठीक हो गए जबकि 1 की मौत हो गई.

AEFI कमिटी की रिपोर्ट में 31 गंभीर मामलों में 18 मामले कोइंसिडेंटल थे इनका वैक्सीन से कोई लिंक नहीं था.

जबकि 7 मामले अनिश्चित (टीकाकरण के तुरंत बाद के हैं लेकिन कोई सबूत नहीं है कि यह टीके के कारण हैं) थे.

3 मामले वैक्सीन प्रॉडक्ट रिलेटिड थे जबकि दो मामले अवर्गीकृत (महत्वपूर्ण जानकारी अनुपलब्ध) वाले थे,

वहीं 1 मामला एनजाइटी रिलेटिड रिएक्शन था.

जिसे Anaphylaxis कहा जाता है और वैक्सीन लेने के आधे घंटे के अंदर शरीर में हुए सीवियर रिएक्शन के तौर पर माना जाता है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here