CBSE 12th Result:सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम 31 जुलाई 2021 तक

2
311
CBSE 12th Result

नई दिल्ली : CBSE 12th Results :CBSE के बाद काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ऐलान किया है कि वह कक्षा 12वीं (ISC) के परिणाम की घोषणा 31 जुलाई 2021 तक कर देगा.

सीबीएसई सचिव, अनुराग त्रिपाठी ने कहा सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम कॉलेजों और

विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए समय पर घोषित किए जाएंगे”

अनुराग त्रिपाठी ने कहा “आमतौर पर प्रवेश अगस्त से शुरू होते हैं.

मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि परिणाम समय पर घोषित किए जाएंगे.

सीबीएसई बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, CBSE का फोकस अभी इंटरनल असेसमेंट पर है.

कक्षा 10वीं के मूल्यांकन के तरीके से ही 12वीं के रिजल्ट भी तैयार किए जा सकते है.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.

अब हर किसी के मन में सवाल यह है कि 12 वीं की परीक्षा नहीं होगी,

तो छात्रों को प्रमोट किस आधार पर किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि 10वीं (हाईस्कूल) के छात्रों को प्रमोट करने का पैटर्न 12वीं के छात्रों पर भी लागू होगा.

पिछली परीक्षाओं में मिले अंकों के आधार पर 10वीं के छात्रों की तरह 12वीं के छात्रों को भी प्रमोट कर दिया जाएगा.

हालांकि बोर्ड ने अधिकारिक रूप से अपना मत साफ नहीं किया है.

CBSE 12th Result : सीबीएसई सचिव ने दी जानकारी

सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब सभी की नजरें मूल्यांकन प्रक्रिया पर टिकी हुई हैं.

CBSE Board के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने मूल्यांकन और रिजल्ट से संबंधित अहम जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि लगभग 2 हफ्तों में मूल्यांकन प्रणाली पर काम किया जाएगा.

10वीं की तरह ही 12वीं के लिए भी ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया तैयार किया जाएगा.

CBSE 12th Result : मार्क्स देने का फॉर्मूला

शिक्षा विशेषज्ञों और हितधारकों का मानना है कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सामने अब 12वीं

Marking System for 12th Students तैयार करना एक बड़ी चुनौती है.

क्योंकि छात्र 12वीं की मार्कशीट के आधार पर किसी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं.

रद्द हुई परीक्षा

CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में इस साल परीक्षा आयोजित नहीं करने का फैसला लिया गया है.

मीटिंग में प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी स्टूडेंट्स की सुरक्षा हमारे लिए ज्यादा जरूरी है.

ऐसे माहौल में उन्हें परीक्षा का तनाव देना ठीक नहीं है. हम उनकी जान खतरे में नहीं डाल सकते.

इसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here