नई दिल्ली: Abdul Samad दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में एक मुस्लिम बुज़ुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने से संबंधित मामले में पुलिस ने उम्मेद पहलवान पर लोनी बॉर्डर थाने में केस दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार, उम्मेद पहलवान ने समद को अपने साथ बैठाकर 7 जून को फेसबुक लाइव किया था,
लाइव के दौरान इस पूरी घटना को अलग रूप दिया.
Abdul Samad की पिटाई और दाढ़ी काटने से संबंधित घटना 5 जून की है
जबकि एफआईआर 7 जून को कराई गयी थी.
गौरतलब है कि उम्मेद पहलवान स्थानीय सपा नेता है और अब वह फरार है.
यह भी पढ़ें:CBSE 12th Result:सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम 31 जुलाई 2021 तक
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूरी साजिश रचने के बाद सपा नेता उम्मेद पहलवान को फेसबुक लाइव करा कर उन्माद भड़काने का काम दिया गया.
इस बात की तैयारी थी कि इसी के बाद क्रमशः अलीगढ़, मुरादाबाद, देवबंद, सहारनपुर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में इसे मुद्दा बनाकर उन्माद भड़काया जाए.
Abdul Samad की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं.
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी प्रवेश गुज्जर सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है.
मार,पिटाई करने वाले लोगों में प्रवेश ग़ुज्जर, कल्लू, पोली, आरिफ, आदिल और मुशाहिद शामिल हैँ.
गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad police) के अनुसार, मामला तावीज़ को लेकर कुछ विवाद का है.
गौरतलब है कि लोनी में एक मुस्लिम बुज़ुर्ग अब्दुल समद की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था.
आरोपियों ने बुजुर्ग की न केवल जमकर पिटाई की बल्कि उनकी दाढ़ी भी काट ली.
यही नहीं, आरोपियों ने ही इस घटना का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया था.
अब्दुल समद के बेटे बबलू सैफी से यह पूछा गया कि आखिर क्या वजह हो सकती है,
जो उन लोगों ने आपके पिता के साथ ही इस तरह की हरकत की?
तो इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि यह मैं नहीं कह सकता. हालांकि इस दौरान उन्होंने पुलिस के उस दावे को भी गलत बताया,
जिसमें पुलिस यह कह रही है कि अब्दुल समद ताबीज का काम करते थे.
उन लड़कों ने ताबीज के चलते ही अब्दुल समद के साथ मारपीट की है.
बबलू सैफी का कहना है कि हमारा पुश्तैनी काम लौहार- बढ़ई का है और हम आज भी वही काम कर रहे हैं.
[…] यह भी पढ़ें:Abdul Samad दाढ़ी काटने मामले में उम्मेद प… […]
[…] यह भी पढ़ें:Abdul Samad दाढ़ी काटने मामले में उम्मेद प… […]
[…] यह भी पढ़ें:Abdul Samad दाढ़ी काटने मामले में उम्मेद प… […]