CM BS Yediyurappa पर मंडरा रहा सियासी संकट

0
223
CM BS Yediyurappa

बेंगलुरू: CM BS Yediyurappa के नेतृत्व में राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है.

Karnataka BJP के राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) ने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई एकजुट है.

कई दिनों से चर्चा है कि कर्नाटक में बीजेपी येदियुरप्पा को सीएम पद से हटा सकती है.

बीजेपी नेता एच विश्‍वनाथ ने यह फीडबैक, पार्टी के कर्नाटक मामलों के प्रभारी अरुण सिंह के साथ शेयर किया है.

सिंह इस समय राज्‍य के मंडरा रहे सियासी संकट का आकलन करने के लिए पार्टी के विधायकों और नेताओं से मिल रहे हैं.

राज्‍य विधान परिषद के सदस्‍य विश्‍वनाथ ने 78 वर्षीय येदियुरप्‍पा पर कई गंभीर आरोप लगाए.

उन्‍होंने कहा, ‘हम येदियुरप्‍पाजी के नेतृत्‍व और योगदान का सम्‍मान करते हैं.





लेकिन अब आयु और स्‍वास्‍थ्‍य के चलते उनमें वह जज्‍बा नहीं बचा है जो राज्‍य में सरकार को मजबूती से चला सके. ‘

राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आए सिंह ने येदियुरप्पा को हटाने के लेकर,




कुछ वर्गों के में चल रही अटकलों के बीच नेतृत्व में बदलाव,

को लेकर प्रत्यक्ष रूप से कोई बयान नहीं दिया और कहा कि वह इस मुद्दे पर पहले ही बोल चुके हैं.

अरुण सिंह के साथ अपनी बैठक में उन्‍होंने कहा, ‘येदियुरप्‍पा सरकार से सभी मंत्री नाखुश हैं,

मोदीजी (पीएम मोदी) लगातार कह रहे हैं कि वंशवादी शासन खतरनाक है लेकिन कर्नाटक में जो चल रहा है,

वह यही है.

कर्नाटक बीजेपी शायद मोदीजी की बात भूल गई है.

मैंने उन्‍हें बता दिया है कि सरकार के बारे में लोगों की राय निगेटिव है.’

विश्‍वनाथ ने राज्‍य सरकार और प्रशासन में येदियुरप्‍पा परिवार की दखलंदाजी का भी आरोप गया.

उन्‍होंने कहा, ‘सभी विभागों में उनके (सीएम के) बेटे का दखल काफी ज्‍यादा है.’

बीजेपी महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह ने कहा था कि येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

उन्‍होंने कहा कि वे जल्दी ही कर्नाटक का दौरा करेंगे.

अगर कुछ विधायक नाराज हैं तो वे अपनी बात हमारे सामने रख सकते हैं.

बताया जाता है कि येदियुरप्‍पा के खिलाफ लंबे समय से बिगुल बजाने वाले संघ के कद्दावर नेता बीएल संतोष की शह पर यह हो रहा है.

बीजेपी महासचिव ने कहा कि येदियुरप्पा बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.

अरुण सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हमारे पार्टी कार्यकर्ता, मंत्री और विधायक एकजुट हैं .

किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है.

’ पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पार्टी विधायकों से कहा है कि वे मीडिया में कोई बयान न दें

और अगर उनकी कुछ चिंताएं हैं तो व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व से बात करें.

किसी भी विधायक को यदि कोई नाराजगी है तो उसे यह नाराजगी पार्टी फोरम पर ही व्यक्त करनी चाहिए.

कर्नाटक में मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा को हटाने को लेकर मुहिम पिछले एक साल से चल रही है.

इसके पीछे की वजह येदियुरप्‍पा परिवार की ओर से ट्रांसफर और पोस्टिंग में हस्तक्षेप तथा सीएम की उम्र को बताया गया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here