Yamaha FZ-X भारत में हुई लॉन्च , यहां जानें दमदार फीचर्स और दाम

0
651
Yamaha FZ-X

नई दिल्ली : Yamaha FZ-X : India Yamaha Motor ने भारत में अपनी 2021 Yamaha FZ-X को लॉन्च कर दिया है। नई यामाहा FZ-X एक नियो रेट्रोल कम्यूटर बाइक है.

जो 149 सीसी Yamaha FZ सीरीज पर बेस्ड है.

2021  FZ-X में कई नए फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ Y-Connect एप शामिल है.

कंपनी ने अपनी FZ-X को दो वेरिएंट्स के साथ उतारा है.

इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,16,800 रुपये है.





वहीं, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस FZ-X की कीमत 1,19,800 रुपये है.

2021 FZ-X में Y Connect एप की मदद से ग्राहकों को इसमें कई शानदार फीचर्स मिलेंगे.

इनमें इनकमिंग कॉल अलर्ट्स, SMS अलर्ट्स, बैटरी चार्ज इंडीकेटर, फ्यूल अलर्ट्स के साथ सर्विस और ऑयल चेंज रिमाइंडर शामिल हैं.

कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन्स में उतारा है.

इनमें ऑरेंज, ब्लैक और मैटेलिक ब्लू शामिल हैं.

FZx नेकेड स्ट्रीट से अलग, नई FZ-X में अपराइट राइडिंग पोजिशन के साथ स्टैंडर्ड इंजन बैश प्लेट,

LED हेडलाइट के साथ LED डेटाइन रनिंग लाइट्स और LED टेललाइट दी गई है.

2021 Yamaha FZ-X के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 149 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया जा सकता है.

इसका इंजन 7,250 आरपीएम पर 12.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

इसमें Yamaha FZ FI जैसे ही चेसी और साइकिल पार्ट्स दिए गए हैं.

नई Yamaha FZ-X का कर्ब वजन 139 किलोग्राम है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here