Swift vs Tiago : खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी कार है बेहतर

0
922
Swift vs Tiago

नई दिल्ली: Maruti Suzuki Swift vs Tata Tiago : भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार हैचबैक कारें उपलब्ध हैं.

लेकिन जब भी एक मिडिल क्लास फैमिली कार खरीदने जाती है तो वह चाहती है उसका इंजन मजबूत हो.

और वह माइलेज में भी किफायती हो.

अगर आप भी कोई ऐसी ही कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो.

आज हम आपको भारतीय में मौजूद दो हैचबैक कार Maruti Suzuki Swift और Tata Tiago के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं.

कि कौन सी कार ज्यादा किफायती और बेहतर साबित हो सकती है.



Maruti Suzuki Swift vs Tata Tiago : Power and Specification

नई Swift कार में 1.2 लीटर ड्यूलजेड पेट्रोल इंजन दिया गया है.

जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है.

मारुति स्विफ्ट माइलेज: 1.2 लीटर मैनुअल: 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर.

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Tata Tiago में पेट्रोल वेरिएंट में 1199cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन है.

जो कि 6000 Rpm पर 86 Ps की पावर और 3500 Rpm पर 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.




Dimension

डाइमेंशन के मामले में Maruti Suzuki Swift की लंबाई 3840 mm, चौड़ाई 1735 mm.

ऊंचाई 1530 mm, व्हीलबेस 2450 mm, कुल वजन 1315 किलो, बूटस्पेस 268 लीटर और 48 लीटर का फ्यूल टैंक है.

डाइमेंशन के मामले में Tata Tiago की लंबाई 3746 mm, चौड़ाई 1647 mm.

ऊंचाई 1535 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 2400 mm, व्हीलबेस 170mm, बूट स्पेस 242, कर्ब वेट 1080 किलो और 35 लीटर का फ्यूल टैंक है.

Braking system

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Maruti Suzuki Swift के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Tata Tiago के फ्रंट में डिस्क और ड्रम ब्रेक है।

Safety

Tata Tiago को Global NCAP से फोर-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो इसे सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार बनाती है

Maruti Suzuki Swift को Global NCAP से 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो इसे असुरक्षित
कार बनाती है .

Price

कीमत के मामले में Maruti Suzuki Swift की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,73,000 रुपये है.

कीमत के मामले में Tata Tiago की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,99,990 रुपये है.




Verdict

Swift एक असुरक्षित गाड़ी है अगर आप माइलेज के लिए गाड़ी चाहिए तो आप ले सकते हैं .

पर हम आपको रिकमेंड नहीं करेंगे.

आप Tiago को जरूर ले सकते हैं इस गाड़ी मैं फीचर्स के साथ साथ अच्छी सेफ्टी मिलती है .

हम आपको यही रिकमेंड करेंगे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here