साउथम्पटन: India vs New Zealand WTC Final : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइली जैमीसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को खूब छकाया.
उन्होंने भारत के पांच विकेट लिए। जैमीसन ने विराट कोहली को एक शानदार इनस्विंगर पर LBW कर दिया.
India vs New Zealand WTC Final : कोहली को आउट करने के बाद जैमीसन का मानना था कि उस गेंद पर कोई भी आउट हो सकता था.
जैमीसन की धारदार गेंदबाजी की मदद से न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 217 रन पर आउट कर दिया.
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बना लिए थे.
जैमीसन ने लगातार आउट स्विंगर फेंकी और फिर इनस्विंगर पर कोहली फंस गए.
उनसे जब पूछा गया कि क्या यह रणनीति का हिस्सा था,
क्योंकि ऐसा ही कुछ कीवी टीम ने कोहली के खिलाफ न्यूजीलैंड में भी किया था.
इस पर इस गेंदबाज ने सधा हुआ जवाब दिया.
As many as nine wickets fell on Day 3 of the ICC World Test Championship 2021 – @bookingcom brings you some of the best 👇
Spoiler: Kyle Jamieson features heavily in it 🔥 pic.twitter.com/Bq6mXCeGPQ
— ICC (@ICC) June 20, 2021
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है, हां। हो सकता है कि इसमें किसी तरह का कोई पैटर्न हो.
और हमें पता है कि जिस तरह से मैंने कोहली को आउट किया उस पर आज काफी चर्चा होगी.
मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैमीसन ने कहा, ‘यह एक ऐसी गेंद थी जिसे एक गेंदबाज के तौर पर कंट्रोल करना काफी मुश्किल था.
और एक बल्लेबाज के लिए उसका सामना करना और ज्यादा.
तो मुझे नहीं लगता कि यह सिर्फ कोहली की बात है.